Sushant Singh Rajput के दोस्त Sandip Singh का Emotional Post रुला देगा | Boldsky

2020-06-18 64

Sushant Singh Rajput's demise has shaken everyone. People are in shock. Sushant's close friend and filmmaker Sandip Singh is also shocked. Sandeep went to Sushant's flat in Bandra with Ankita Lokhande on Tuesday. Earlier on Monday, he also went to Sushant's flat. Sandip has shared the experience of going to Sushant's house on Instagram. Pictures of golden moments spent with Sushant have also been shared.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय हुए निधन की खबर से अभी तक उनके दोस्त और चाहने वाले उबर नहीं पाए हैं। उनसे जुड़े उनके दोस्त और फैंस लगातार उनके जाने के बाद अपना दुख बयां कर रहे हैं। अब हाल ही में सुशांत के दोस्त संदीप सिंह उनके घर पहुंचे थे। वहां जाने के बाद उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया वो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है। सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर संदीप सिंह मंगलवार को अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत के बांद्रा स्थित घर में गए थे। इससे पहले वे सोमवार के दिन भी वो सुशांत के घर पर गए थे। सुशांत के घर तो संदीप पहले भी जा चुके थे। लेकिन सुशांत के गुजर जाने के बाद जब पहली बार गए तो उन्हें भी अजीब सा खालीपन महसूस हुआ।

#SushantSinghRajputSandipSinghEmotionalPost